मुंगेली जिले के ग्राम अमोरा को उप तहसील के दर्जे के साथ महाविद्यालय की सौगात

रायपुर 27 जुलाई 2018/मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर राज्य के मुंगेली जिले के ग्राम अमोरा में युवाओं को शासकीय कॉलेज की सौगात दी। उन्होंने इस कॉलेज का शुभारंभ करते हुए विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और सभी लोगों को गुरू पूर्णिमा तथा नये कॉलेज की बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ. सिंह ने अमोरा को उप तहसील का दर्जा देने की भी घोषणा की। डॉ. सिंह ने विशाल जनसभा में लगभग आठ करोड़ रूपए के 48 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुंगेली का यह इलाका साग-सब्जियों और फलों की खेती के लिए काफी प्रसिद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा- वर्ष 2012 में नये जिले मुंगेली के गठन के बाद इस क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। गांव-गांव में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का विस्तार हुआ है।
मुख्यमंत्री आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मुंगेली जिले के ग्राम अमोरा (विकासखण्ड पथरिया) में शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ करने के बाद आमसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने अमोरा के शासकीय महाविद्यालय में 36 विद्यार्थियों को ऑनलाईन प्रवेश दिलाकर शुभकामनाएं दी। वर्तमान में यह महाविद्यालय अमोरा के शासकीय हाई स्कूल के भवन में संचालित हो रहा है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, सहकारिता और पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव श्री तोखन साहू और श्री राजू क्षत्री, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी और लोकसभा सांसद श्री लखनलाल साहू विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।