सीकर शहर में हाई अलर्ट, मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर 18 जनवरी। जिले में स्वाईनफलू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की समीक्षा एवं रोकथाम के संबंध में सीकर शहर की अरबन पीएचसी के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं पर्यवेक्षक स्टाफ की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी चिकित्सा अधिकारियो के क्षेत्र में हुऎ रोगियो एवं उस क्षेत्र में रोकथाम के लिये की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकर द्वारा निर्देश जारी कर समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्रा.स्वा.केन्द्र को उनके क्षेत्र मे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से नियमित रूप से मौसमी बीमारियो का सर्वेक्षण करते हुऎ बीमारियों पर निगरानी रखने के साथ ही रोकथाम की गतिविधियां निरंतर किये जाने तथा सभी कार्मिको को बिना स्वीकृती के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करने के निर्देश दिये है।

स्वाईन फलू के प्रकरणो मे कार्यवाही किये जाने के लिए रेपिड रेस्पोंस टीम गठित कर सर्वेक्षण दलों द्वारा प्रतिदिन बुखार के रोगियों एवं आई.एल.आई केसेज का सर्वे कर उनको उपचार उपलब्ध करवाया जाने के निर्देश दिये गये। समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर ऑस्ल्टामीविर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं प्रत्येक रोगी एवं सम्रि्पयो को टेमिफलू देते हुऎ पॉजीटीव रोगी तथा मृत्यु पाये जाने पर उसके घर व आस-पास के  घरो का सर्वे व उसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियो को टेमीफलू दिये जाने के साथ ही  मासिक बैठको में आम लोगों को रोग की रोकथाम, बचाव, नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्था के बारे में जानकारी दिये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

सीकर शहर में मलेरिया, चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित रोगो की रोकथाम के लिए खोज एवं उपचार के लिए समस्त चिकित्सा संस्थानो के आउटडोर में बुखार के रोगियो के खून की जाचं किये जाने एवं पीएफ रोगी के घर व आस पास के  घरो में पाईरेथ्रियम का स्प्रे एवं स्लाईड कलेक्शन तथा एन्टी लार्वल एक्टीविटी करवाई नियमित करवाये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान टीकाकरण एवं परिवार कल्याण कार्य की समीक्षा करते हुऎ अब तक की उपलब्धि पर असंतोष जताया तथा लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *