सरगुजा विश्वविद्यालय एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कार्य परिषद में सदस्यों का मनोनयन

रायपुर, 29 जुलाई 2014/ राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने सरगुजा विश्वविद्यालय अम्बिकापुर की कार्य परिषद में पांच विधायकों को सदस्य मनोनीत किया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश के अनुसार मनोनीत सदस्यों में मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल, पत्थलगांव के विधायक श्री शिवशंकर पैकरा, जशपुर के विधायक श्री राजशरण भगत, अम्बिकापुर के विधायक श्री टी.एस. सिंहदेव और रामानुजगंज के विधायक श्री बृहस्पत सिंह शामिल हैं। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 23 (2) के प्रावधानों के अनुसार इन मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर की कार्य परिषद में तीन विधायकों सदस्य मनोनीत किया है। इनमें बेमेतरा के विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल, अभनपुर के विधायक श्री धनेन्द्र साहू, और धरसींवा के विधायक श्री देवजी पटेल शामिल हैं। इन सदस्यों के मनोनयन का आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के अधिनियम 2004 की धारा 22 के तहत इन सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *